scorecardresearch
 

Jos Buttler IPL 2022: जोस बटलर ने जड़ा सीजन का चौथा शतक, RCB का सपना तोड़ बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 106 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. आईपीएल 2022 में बटलर का यह चौथा शतक रहा.

Advertisement
X
Jos Buttler (@IPL)
Jos Buttler (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स
  • जोस बटलर ने जड़ा शानदार शतक

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. शुक्रवार को खेले गए क्वालिफायर-2 मैच में राजस्थान ने आरसीबी को सात विकेट से मात दी. टीम की जीत के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने 60 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और छह छक्के शामिल रहे. बटलर के मौजूदा आईपीएल सीजन का यह चौथा शतक रहा.

जोस बटलर ने मैच विजयी पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. बटलर अब आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर आ गए हैं. साथ ही, किसी टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में भी उन्होंने विराट की बराबरी कर ली है. कोहली ने 2016 के आईपीएल सीजन में चार शतक जड़े थे. बटलर के आईपीएल करियर का यह पांचवां शतक रहा. क्रिस  गेल 6 शतकों के साथ इस मामले में सबसे आगे हैं.

आईपीएल में सर्वाधिक शतक
6 क्रिस गेल
5 विराट कोहली/ जोस बटलर
4 ​​शेन वॉटसन/ डेविड वार्नर/ केएल राहुल

टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
4 विराट कोहली (आईपीएल 2016)
4 जोस बटलर (आईपीएल 2022)
3 माइकल क्लिंजर (टी20 ब्लास्ट 2015)

Advertisement

विलियमसन को पीछे छोड़ा

जोस बटलर अब किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. बटलर ने केन विलियमसन को पीछा छोड़ दिया, जो अब चौथे नंबर पर फिसल गए हैं. साथ ही, बटलर ने अब किसी एक सीजन में किसी विदेशी खिलाड़ी के द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. डेविड वॉर्नर 816 रनों के साथ एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी प्लेयर हैं.

विराट कोहली के नाम किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. कोहलीन ने आईपीएल 2016 के दौरान 16 पारियों में 81.08 की औसत से सबसे अधिक 973 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से चार शतक और सात अर्धशतक आए थे.

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
973 विराट कोहली (2016)
848 डेविड वॉर्नर (2016)
824* जोस बटलर (2022)
735 केन विलियमसन (2018)
733 क्रिस गेल (2012)
733 माइकल हसी (2013)

मुंबई-केकेआर-दिल्ली के खिलाफ भी जड़ा शतक

जोस बटलर आईपीएल 2022 में इससे पहले तीन शतक लगा चुके थे. उन्होंने सीजन का पहला शतक मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 68 गेंद पर 100 रनों की शानदार पारी खेली थी. बटलर ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के उड़ाए थे. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ भी 103 रनों की शानदार पारी खेल दी थी. फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बटलर ने 65 गेंदों पर 116 रन बना डाले थे.

बटलर को टीम ने किया रिटेन

बटलर आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने  जोस बटलर को रिटेन करने का फैसला किया था. जोस बटलर ने अबतक 81 आईपीएल मुकाबलों में 39.88 की औसत से 2792 रन बनाए हैं. इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज के बल्ले से पांच शतक और 15 अर्धशतक निकले. आईपीएल 2022 में बटलर ने अबतक 16 मैचों में 58.85 की एवरेज से 824 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक एवं इतने ही अर्धशतक शामिल रहे.


 

Advertisement
Advertisement